नैनो तरल यूरिया के प्रयोग पर कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन

55

मुजफ्फरपुर-सरैया प्रखंड के बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत स्थित पैक्स गोदाम परिसर में बुधवार को इफको के सौजन्य से पैक्स अध्यक्ष बबलू पांडे की अध्यक्षता में नैनो तरल यूरिया के प्रयोग पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किसान गोष्ठी के अंतर्गत किसानों को बताया गया कि खेतों में दिए जा रही यूरिया से खेत की उर्वरा शक्ति के साथ-साथ मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में कमी आती है। इसीलिए तरल यूरिया का छिड़काव करने से यह जमीन के संपर्क में नहीं आता है और जितना पौधे को इसकी जरूरत होती है उतना ही हम इसका उपयोग करते हैं जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति हमेशा बनी रहती है।

गोष्ठी में इफको के मैनेजर सुरेंद्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, विधायक अशोक कुमार सिंह ने भाग लिया। जहां कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

givni_ad1