13 से 19 तक मौर्यध्वज समेत 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द

406

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बुढ़वल- सीतापुर रेलखंड के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर 13 से 19 जुलाई तक 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

13 जुलाई को 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 14 जुलाई को 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन, 13 जुलाई को 05274 अमृतसर- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, 14 जुलाई को 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, 16 जुलाई को 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 14 जुलाई को 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्स., 12 जुलाई को 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्स., 16 जुलाई को 12491 बरौनी- जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्स. व 14 जुलाई को12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्स. रद्द रहेगी। 16 जुलाई को 15531 सहरसा- अमृतसर जनसाधारण, 17 जुलाई को 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण, 17 जुलाई को 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक, 18 जुलाई को 15211 दरभंगा- अमृतसर जननायक , 17 जुलाई को 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्स. व 19 जुलाई को 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्स. रद्द रहेगी। 15 जुलाई को 22551 दरभंगा- जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 16 जुलाई को 15273 रक्सौल- आनंद विहार सत्याग्रह एक्स. विलंब से चलेगी।