बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक रिजल्ट: टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम शुरू, बुधवार तक आ सकते हैं नतीजे

127

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे एक से दो दिन में आ जाएंगे. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार या बुधवार को किसी भी वक्त आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन होना है और यह प्रक्रिया आज शाम से शुरू हो जाएगी.

इससे पहले परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियां मंगा ली गई हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग 28 जिलों से कॉपियां पहुंच चुकी हैं, जिन्हें वज्र गृह में रखा गया है. बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक टॉपर्स की कॉपियों की सोमवार को दोबारा जांच होगी और उसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उनका इंटरव्यू और वेरीफिकेशन होगा. इसके लिए बोर्ड द्वारा एक पैनल तैयार किया गया है, जिसमें विभिन्न विषयों को एक्सपर्ट रखे गए हैं.

givni_ad1