सरैया प्रखंड के आनंदपुर गंगौलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर मे जरूरत की सामग्री किया गया वितरण।

535

प्रखंड सरैया के अंतर्गत प्रशासन द्वारा सभी गांव में आए हुए प्रवासी मजदूरों के बीच मध्य विद्यालय आनंदपुर गंगौलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रमुख जरूरत की वस्तु ,चादर, मछरदानी, ड्रम , खाना खाने के लिए थाली इत्यादि वस्तुएं वितरण की गई।

वितरण ग्राम पंचायत सचिव शशि रंजन प्रसाद सिंह,मुखिया कुमारी मंजू, पति छोटन पासवान और सरपंच सीमा कुमारी, प्रधानाध्यापक नंद किशोर पांडे, शिक्षक दीपेश कुमार, उप मुखिया रवि शंकर साहनी की उपस्थिति में वितरण किया गया।

जरूरत की वस्तु वितरण के वक्त सोशल डिस्टेंस का भी अच्छी तरीके से पालन किया गया। अभी तक मध्य विद्यालय कुरान टाइम सेंटर में लगभग 20 से 25 प्रवासी मजदूर आइसोलेशन मे रहे हैं।

givni_ad1