बिहार की राजधानी में देर रात तक चली खरीदारी

379

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसी लिए इस समय को धनतेरस मनाया जाता है।


वैसे तो बिहार में कई जिला है मगर  बिहार की राजधानी पटना की बात ही अलग है बता दे की शनिवार धनतेरस की दिन सांदार रही। सुबह से ही बाजार में रौनक बढ़ी रही।

वही पटना के चूड़ी बाजार ठाकुरबाड़ी रोड में देर रात 12:00 बजे  तक चली खरीदारी।खूब बीके झाड़ू , तरह-तरह के बरतने, एसी फ्रिज ….।

givni_ad1


सभी चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तैनात थी प्रशासन
देखा गया की सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया था।
लोगो ने कहा हमने धनतेरस की खूब खरीदारी की अब छठ की भी खरीदारी करेंगे

पटना से विपिन कुमार की रिपोर्ट