तृतीय पत्रकार राष्ट्रीय सम्मलेन 30अप्रैल 2023 की तैयारी शुरू

70

वैशाली।इस सिलसिले में संतोष शर्मा जी ,रंजेश झाजी के साथ ,खुद शनिवार को मुजफ्फरपुर जाकर वहां के वरीय पत्रकारों के साथ बातचीत व्यवस्था पर विचार विमर्श किया !कई सभागार को देखा !अन्ततह आम्रपाली सभागार ,जुब्बा सहनी पार्क मिठनपुरा को फाइनल किया गया !अगले 2२६अप्रैल रविवार को मुजफ्फरपुर के पत्रकार साथियों और I.J.A.के साथियों के साथ बैठक होगी और कार्यक्रम की रूपरेखा तय होगी !सभागार की बुकिंग 25अप्रैल तकहोने की संभावना है !!
बिहार के बाहर के वरीय पत्रकार और I.J.A.के पदाधिकारियों और सदस्यों की सहमति आना बाकी है !
सम्मलेन का उद्घाटन बिहार के डीजीपी ही से ही पूर्व की भाँती कराने हेतु प्रयास जारी है !सहमति नहीं मिलने पर डीजी निगरानी आलोक राज /विकास बैभव जी को लाया जायगा !मनीष कश्यप प्रकरण के कारण व्यवधान होता है तो अंत में विधान परिषद सभापति देवेशचंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे !देश के विभिन्न भागों के वरीय सम्पादक भाग लेंगे !सहमति बनी तो बांग्लादेश नेपाल के पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा !!
आपकी सक्रियता जरुरी है !
रामनाथ विद्रोही
राष्ट्रीय अध्यक्ष
I.J.A.

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार