NSERD Team Bihar ने विपदा की इस घड़ी में सुपौल में राशन वितरण का काम किया…

232

आसिफ रहमानी सुपौल: फिर से NSERD Team Bihar ने विपदा की इस घड़ी में सुपौल और उसके ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण का काम किया। लोकडाउन की शुरुवाती दिनों से ही संस्था कि बिहार इकाई राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में राहत कार्य करती रही है। समाज हित में आगे भी ऐसे ही आगे आकर खड़ा रहने की प्रतिज्ञा करती है। संस्था के बिहार के प्रदेश महासचिव मोजम्मील हुसैन के नेतृत्व में ये कार्य हुआ जिसमें इस मौके पर उनके साथ NSERD बिहार के प्रदेश अध्यक्ष हसनैन रजा प्रदेश महासचिव नरेंद्र राणा,समाज सेवी कासिफुर रहमान, मो०कलाम शेख आदि लोग मौजूद थे।