खुफिया एजेंसियों के चेतावनी के बाद लखनऊ में हाई टेरर अलर्ट जारी…

246

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हो रहे DefExpo 2020 को लेकर खुफिया एजेंसियों ने हाई टेरर अलर्ट जारी किया है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 11 आतंकवादी संगठन इस आयोजन को बाधित करने की कोशिश करें करेंगे।

5 फरवरी को इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

givni_ad1

खुफिया एजेंसी  के अलर्ट के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।

माना जा रहा है कि यह आतंकवादी संगठन नेपाल मार्ग से भारत में प्रवेश करेंगे।

जिसके बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भीड़ वाले भीड़भाड़ वाले जगह और घटनास्थल पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

इस DefExpo 2020 में 54 देशों के सैन्य प्रमुख और 35 देशों के रक्षा मंत्री सहित दुनियाभर के प्रमुख हथियार निर्माताओं के उद्योगपति शामिल होंगे।

इस DefExpo में लगभग 1000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने माल को पेश करेंगे।

यह आयोजन DefExpo 2020 का 11 वां संस्करण है और यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा है।