बैंकों को आगे आकर योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करना होगा- जिलाधिकारी

59

वैशाली/हाजीपुर। समाहरणालय परिसर में जिला उद्योग केंद्र वैशाली के तत्वावधान में आयोजित ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण कैंप का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकों से आह्वान किया कि बैंकों को जो लक्ष्य जिला उद्योग केंद्र के द्वारा दिया गया है उसको प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों को उदार रवैया अपनाकर पात्र लाभुकों के सहयोग में आगे आना चाहिए तभी औद्योगिक प्रसार हो सकेगा और वैशाली जिला इस क्षेत्र में बिहार में अग्रणी स्थान बना सकेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे तो लक्ष्य प्राप्ति में कठिनाई नहीं होगी । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरुण कुमार ,जिला उद्योग महाप्रबंधक, उद्योग विभाग के पदाधिकारी एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र वैशाली के द्वारा बताया गया कि आज के कैंप में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम -1 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-2 के साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत लाभुकों के ऋण को स्वीकृत एवं भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-1 के अंतर्गत 62 लाभुकों का ऋण स्वीकृत किया गया जिसमें 690 लाख का वितरण किया गया एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना-2 के तहत 35 लाभार्थियों को 427.18 लाख की राशि की भुगतान की गई। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत 12 लाभार्थियों को 173 लाख की राशि स्वीकृत की गई जिसके अंतर्गत कुल 3 लाभार्थियों को 66 लाख की राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत कुल 46 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृति के साथ कुल 170 लाख की राशि का भुगतान किया गया । जिला उद्योगिक नव प्रवर्तन योजना अंतर्गत कुल कार्यरत 4 क्लस्टरों का कुल 18.65 लाख की राशि का भुगतान किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।