नेहरू युवा केंद्र वैशाली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा पटेढी बेलसर प्रखंड के साइन उच्च विद्यालय में दो दिवसीय ग्राम संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

38

वैशाली। आज अंतिम दिन लंबी कूद,ऊंची कूद दौड़,बॉलीबॉल आदि का फाइनल मुकाबले आयोजित किया गया जिसमे विजेताओं को मेडल,कप एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा बताया गया कि खेल से मानसिक एवम शारीरिक विकास होता है। ग्रामीण युवा इस खेल के जरिए अपने प्रतिभा को ऊंचे स्तर तक पहुंच सकते हैं। वही कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में शराबबंदी पर जागरूकता चर्चा एवम शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही लालगंज प्रखंड जी ए उच्च विद्यालय लालगंज में दो दिवसीय ग्राम संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता (21-22 दिसंबर 2022) में प्रथम दिन के खेल में विभिन्न खेल गतिविधि का आयोजन किया गया एवम दर्शकों एवम खिलाड़ियों के बीच शराबबंदी पर जागरूकता चर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आदित्य प्रकाश ठाकुर,उमेश कुमार यादव,सुबोध कुमार,विरेंद्र कुमार,चंदन कुमार राम आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।