लोहार समाज के क्रांतिकारी नेता व लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

316

लोहार समाज के क्रांतिकारी नेता व लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के निधन पर लोहार कल्याण समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

बता दें कि बीते 18 तारीख को लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा 58 वर्ष की आयु में पटना के IGIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के कची पक्की में लोहार कल्याण समिति के कार्यालय पर छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की है।

इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लोहार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष व अधिवक्ता राधेश्याम ठाकुर ने की। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने अपने समाज को एक सूत्र में बांधकर चल रहे थे। और साथ ही अपने समाज के हक के लिए हमेशा तत्पर हमेशा रहते थे।

आज हम लोगों के बीच नहीं रहे परंतु उनका सपना जरूर मैं पूरा करूंगा। मैं अपने लोहार समाज के हक के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित
विश्वकर्मा शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, भास्कर शर्मा, महेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रणविजय कुमार शर्मा, महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्ट : सज्जन कुमार | पत्रकार | मुजफ्फरपुर*

givni_ad1