एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कहां ब्लैक मार्केटिंग कर किसानों का हक मार रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी

193

गायघाट डब्लूसी न्यूज़ | गायघाट सामाजिक मंच के तत्वाधान में सोमवार को गायघाट प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल किया गया। भूख हड़ताल आंदोलन कर मंच के सदस्यों ने प्रशासन से सप्ताह के 6 दिन प्रत्येक दिन 4 – 4 पंचायतों के किसानों के लिए फर्टिलाइजर व बीज वितरण की व्यवस्था करने।

प्रखंड के कुछ पंचायतों के खाद विक्रेता जो सरकारी लाइसेंस होल्डर है, वे रास्ते में ही ब्लैक मार्केटिंग कर किसानों का हक मार रहे है उनके उपर अंकुश लगाने तथा प्रखंड में सुस्त पड़े हुए पैक्स सिस्टम को दुरुस्त कर किसानों का अनाज समय पर खरीदना सुनिश्चित किए जाने की मांग की।

givni_ad1

इस भुख हड़ताल मे आंदोलन में किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममूर्ति ठाकुर, रामनरेश प्रसाद सिंह, नवीन कुमार सिंह, उमाशंकर सहनी, मुकुंद नंदन कुंवर, चंदन कुमार सिंह, राजेश कुमार, महेश कुमार यादव, अमर पोद्दार, रत्नेश यादव , अमरेश राय, सोगारथ सिंह, अरुण महतो, .ष्ण कुमार, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार, गोलू कुमार, उत्तमचंद, पप्पू कुमार राय, अरविंद राय आदि उपस्थित रहे।

सज्जन कुमार | पत्रकार | मुज•