कोरोना से केरल में राज्य आपदा घोषित, 84 मरीज अस्पताल में भर्ती…

409

‘द हिंदू अख़बार’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ केरल ने कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है. अब तक केरल में चीन और कोरोना से प्रभावित अन्य देशों से आए 2239 लोगों की पहचान की गई है और उन पर नज़र रखी जा रही है.

इनमें से 84 को अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि अन्य को घरों में ही अलग-थलग रखा गया है. सोमवार को केरल में इस वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि हुई थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्रियों का एक उच्च समूह गठित किया गया है जो कोरोना वायरस से निबटने के इंतज़ामों की देखरेख कर रहा है.