हाईस्कूल तुर्की में सिनियर वर्ग के बच्चों के लिए तरंग मेधा उत्सव का आयोजन किया गया।

148



कुढनी प्रखण्ड के हाईस्कूल तुर्की में दूसरे दिन सीनियर वर्ग के बच्चों के लिए तरंग मेधा उत्सव 2022 कार्यक्रम आयोजन की गई। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य होते है।,अगर इन्हें सही दिशानिर्देश एवं अच्छी शिक्षा दी जाए तो राष्ट्र निर्माण में इनकी अहम भूमिका होगी। हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य मे अपनी सहयोग दें। कार्यक्रम में सीनियर कक्षा नौवीं से बारहवीं के बच्चों ने कुल छ: प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले पेंटिंग प्रतियोगिता में-बिलकिस प्रवीन.निबंध प्रतियोगिता-आरती कुमारी-हाईस्कूल झिकटी.स्पेलिंग बी प्रतियोगिता-मनीष कुमार-हाईस्कूल तुर्की. क्रॉस वर्ड-रिक्की कुमार एवं सना प्रवीन-हाईस्कूल मोरनिस्फ.सामान्य ज्ञान क्वीज-रुचिका कुमारी एवं विशाल कुमार-हाईस्कूल तुर्की,.आशु भाषण-प्रियम कुमारी सामिल थी। कार्यक्रम के संचालन समिति एवं निर्णायक मंडल के अरविन्द आनंद,राजेश यादव,गंगेश झा,सुरेन्द्र कुमार,शंकर बिहारी,लेखापाल संतोष कुमार,सुधीर कुमार,मुनीलाल सागर,नागेंद्र राय,गणेश महतो,नवल किशोर,सीता कुमारी,देवकांत कुमार,गीता कुमारी,वीरेन्द्र कुमार,अनामिका,रमेश पासवान,अनुसेवी द्वारिकानाथ सहनी,सहित प्रखण्ड के तमाम प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया।