तेजस्वी यादव से मिले सुनील मालाकार, विधानसभा चुनाव पर हूँई चर्चा…

120

हाजीपुर वैशाली: विपक्ष के नेता सह राघोपुर विधायक से मिले राघोपुर के माली समाज के युवा  नेता सुनील कुमार मालाकार।

तेजस्वी यादव से बातचीत के दौरान कहा कि राघोपुर विधानसभा मे लगभग 10000 माली समाज के वोटर है। बाबजूद किसी राजनितिक पार्टी के द्बारा माली समाज उनके हित की बात नही कर रही है।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें आश्वस्त कराया कि राजद पार्टी पूरे बिहार मे आपके समाज के साथ खड़ी है। राजद हमेशा से बिहार मे दलित अति पिछड़ा शोषित वंचित वर्गो के साथ खड़ी है।

givni_ad1

उन्होंने सुनील कुमार मालाकार को अपने पार्टी को एकजूट कर आगामी विधानसभा चुनाव मे राजद पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील कर कहा कि अभी से अपने समाज को एकजूट करने मे लग जाऐ ताकि विधानसभा चुनाव मे माली समाज एकजुट होकर राजद पार्टी के पक्ष मे वोट करे।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह