रंका क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ फाइनल मुकाबल, आरआरसीसी 2 फाइनल विनर ।

66

झारखण्ड:रंका टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल मुकाबले में 14_14 ओवर का आयोजित मैच RRCC 2 बनाम CSK सालेया के बिच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह एवं उनके सहयोगी अतिथि रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय , रंका पुलिस निरीक्षक रामजी महतो, दरोगा नितीश कुमार , झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ,रंका पंचायत पूर्व मुखिया महिमा गुप्ता, मनोज कुमार निराला, रंका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राजेश कुमार मधेशिया , खरडीहा पंचायत मुखिया अनील चंद्रवंशी, झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा ज़िला प्रवक्ता कार्तिक पांडेय ,रंका प्रखंड युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी , प्रखंड सचिव पप्पू यादव, अरविंद सोनी एवं गणमान्य नागरिक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता, किशोर सिंह , हरिशंकर पांडे, देवेंद्र पांडे , शिवशंकर राम , मदन खान , मुमताज़ अली, शत्रुघ्न चंद्रवंशी , सतीश पांडेय,
भोलानाथ पांडेय, सह कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
RRCC 2 ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 132 रनों का लक्ष्य दिया । Csk सलेया के टिम 132 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए। जिसमें RRCC 2 ,23 रनों से जीत दर्ज की ।
इस आयोजित रंका क्रिकेट प्रिमियर टेनिस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज सुभम कुमार , मैन ऑफ द मैच गोलू कुमार, बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द सीजन सोहेल खान, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द सीजन प्रवीण कुमार ,सुपर स्टाइकर ऑफ द सीजन सोनू कुमार , बेस्ट फील्डर ऑफ द सीजन मोबिन खान ,
बेस्ट डिसिप्लिन टिम ऑफ़ द सीजन बरवाडीह , सफ़ल अम्पायर ऑफ द सीजन शनि मिश्रा , सीजन कॉमेंटेटर राकेश कुमार चंद्रवंशी , राहुल तिवारी , वेस्ट स्कोरर रंजित कुमार चौरशिया , इन सबों को टूर्नामेंट कमिटीयों के द्वारा स्मानित राशी एवम कप से सम्मानित किया ।
कहा जाता है कि किसी भी कार्य को सफल पूर्वक करने में कई लोगों की सहयोग होता है , ऐसे ही कहावत को सच कर दिखाने वाले , माननीय मंत्री सह विधायक श्री मिथलेश कुमार ठाकुर के द्वारा 25,000 नगद और विनर कप , रंका पंचायत पूर्व मुखिया महिमा गुप्ता के द्वारा 11,000 नगद एवम रनर कप , एवं राजेश कुमार मधेशिया ,5100 नगद , अनील चंद्रवंशी 5100 नगद, मालती देवी 2500 नगद , देवेंद्र तिवारी 4100 नगद, जैनुला अंसारी 2100 नगद सत्रुधन चंद्रवंसी के द्वारा 5100 रूपये क्रिकेट टेनिस बॉल दिया गया । इन तमाम सहयोगियों के सहयोग से सफल पूर्वक टूर्नामेंट संपन्न हुआ।