WC News: मनीषा वाल्मीकि का न्याय ही नारी का सम्मान | ग्रामीण महिलाओं ने निकाली कैंडल मार्च

560
manisha ka nyay

समस्तीपुर: जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मालीनगर पंचायत में हथरस में हुई मनीषा बाल्मीकि के साथ शर्मनाक घटना को न्याय दिलाने एवं नारी के सम्मान में बीते कल एंटी करप्शन फाउंडेशन के सदस्यों एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च के माध्यम से लोग अपना आक्रोश व्यक्त करते नजर आ रहे हैं एवं मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। कैंडल मार्च मालीनगर पंचायत भवन से कृष्ण देव उच्च विद्यालय तक निकाला गया। इसकी अध्यक्षता एंटी करप्शन फाउंडेशन के प्रखंड सचिव अविनाश वर्मा ने किया। इससे पहले कि मैं आपको इसकी आगे की जानकारी दूं आइए सबसे पहले इससे मैं रिकॉर्ड किया गया कुछ वीडियो क्लिप को देखते हैं जिसमें या पूरी तरह से नजर आ रही है कि लोग कितने आक्रोश है।

वही मौके पर एसीएफ के जिला अध्यक्ष विभेष कुमार, प्रखंड उपसचिव संजीव वर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर विक्की साह, महिला न्याय संघर्ष संगठन के प्रदेश आईटी संयोजक नित्यानंद निराला एवं युवा शक्ति क्लब मालीनगर के अध्यक्ष राजकुमार, सचिव इंद्रजीत कुमार, कोषाध्यक्ष मनजीत कुमार, उपाध्यक्ष अंकित कुमार साथ ही एकता युवा मंडल सैदपुर के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज समेत मालीनगर के युवा के रूप में संदीप, सोनू, अनमोल, रंजीत राय, अभिषेक आदि मौजूद थें l

givni_ad1