नियमित जांच नही होने से नाराज लोगो ने केंद्र से बाहर सड़क पर आए, बॉस बल्ली लगाकर किया हंगामा…

210

एक और जंहा जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही,वही इसको लेकर देश की सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे राज्य से आये लोगो की जांच में तेजी लाने की बात कहि जा रही है, लेकिन क्वारन्टाइन केंद्र में प्रवासियों को नियमित जांच नही होने के कारण आये दिन प्रवासियों द्वारा हंगामा करने का मामला देखने को मिल रहा है।

दरअसल वैशाली जिले के महनार पटेल चौक के पास बालिका उच्च विद्यालय में बनाये गए क्वारन्टाइन केंद्र के प्रवासी केंद्र में नियमित जांच नही होने से नाराज लोगो ने केंद्र के बाहर सड़क पर आ गए और महनार महद्दीनगर सड़क को बॉस बल्ली लगाकर जाम कर हंगामा करने लगें, हंगामा कर रहे लोगो का आरोप है कि ये लोग देश के विभिन्न राज्य से आये है वही इस केंद्र में कई लोग ऐसे भी है जो रेड जोन एरिया से आये है लेकिन दस दिन से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी किसी का नियमित जांच नही हुआ है मात्रा दो बार सिर्फ सक्रिनिंग जांच हुए है। ऐसे में केंद्र में रह रहे लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है। जिससे नाराज प्रवासियों ने सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। बाद में मौके पर पंहुचे महनार थाने के एसआई गौरव श्रीवास्तव ने सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाया और महनार सीओ से हुई फोन पर बातचीत के बाद जांच का आश्वासन के बाद जाम को खत्म कराया गया।