ब्रेकिंग :- सरैया प्रखंड में मिला करोना के चार संदिग्ध मरीज

257

सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दुबई से घर आये कोरोना वायरस के तीनों संदिग्ध मरीज को जांच को लेकर शनिवार को एसकेएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया.संदिग्ध मरीज की पहचान प्रखंड के रुपौली निवासी सुनील साह ,मुंगौली निवासी मो सद्दाम व अम्बारा तेज सिंह निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई.