महुँआ के पकड़ी मे मिले 10 कोरोना पाँजिटव, गाँव मे भय का माहौल..

101

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह

वैशाली हाजीपुर। महुँआ के पातेपुर पकड़ी मे गुरूवार को मध्य विद्दालय पर कैप लगाकर 225 लोगो की कोविड 19 संक्रमण की जांच की गई। इसमे 10 लोग पाँजिटव मिले है। यहां जांच करिने के लिए उमड़ी भीड़ से आफरातफरी का माहौल रहा। इसी बीच कोरोना के मरीज मिलते ही आपाघापी सी मच गई।

महुँआ अनुमंडल अस्पताल प्रशासन के द्बारा मिली जानकारी के अनूसार फतेहपुर पकड़ी मध्य विद्दालय पर कोरोना संक्रमण जांच के लिए कैप लगाया गया। यहां भी बताया गया कि एंटीजन किट से संक्रमण की जांच 15 मिनट मे कर लोगो को रिपोर्टर दी जा रही थी।

givni_ad1

जांच लैब टेक्नीशियन इंद्रजीत कुमार तथा धनंजय कुमार द्बारा किया गया। बीते बुधवार को भी 160 लोगो की हूँई संक्रमण जांच मे छह लोग पाँजिटव मिले थे। बताया गया कि महुँआ के विभिन्न स्थानों पर कैप लगाकर कोविड 19 की जांच की जाएगी। मालूम हो कि महुँआ के विभिन्न भागो मे कोविड 19 के दर्जनों मरीज मिले है जिसमे सभी स्वास्थ्य हूऐ है।