सउदी अरब में आज दिखा,भारत में कल दिख सकता है “चांद”।

71

वैशाली/दुनियाभर में ईद को लेकर अलग-अलग तस्वीर आपके नजरों से गुजरा होगा।भारत देश में शनिवार को ईद होगी।क्योंकि अरब देश में आज चांद देखा गया।ईद की खुशी को आपस में बांटने की एक बेहतरीन तस्वीर बिहार के कटिहार जिले से निकल कर आई है।जहां विद्यालय के ब्लैक बोर्ड पर बेहतरीन और खूबसूरत अंदाज में ईद मुबारक लिख कर गले मिलते बच्चो की तस्वीर बना कर यह बताने की कोशिश की गई है कि आपस में गले मिले,भूल कर शिकवे गिले,सबको ईद मुबारक।


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।