सारण 58 वें जिलाधिकारी के रूप में अमन समीर ने मंगलवार को पदभार सँभालते ही पदाधिकारियों को दी नसीहत

191

डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता | छपराः सारण नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप महापौर रागणी देवी के पति’ तथा महापौर शी राखी गुप्ता के पति वरुण प्रकाश के अलावा अनेको पार्षदों ने प्रशस्ति पत्र देकर व फूल माला से भव्य स्वागत की। इस विदाई समारोह के अवसर पर युवा ज्योति टाइम्स के सम्पादक धर्मनाथ शर्मा ने कहा कि संजय कुमार उपाध्याय गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे थे। वे उचित न्याय करने वालों में से सबसे बेहतरीन कार्यकुशलता वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। इनके अंदर मृदुभाषी मिलनसार तथा व्यवहार कुशल पदाधिकारी के रूप में सेवा दी। मैंने इनके अन्दर दमा, विनम्रता से भरी हुई थे। इनका व्यक्तित्व सरल एवं सादगी से भरा था। ये जमीन से जुड़े अधिकारी थे जो किसी भी समय गरीब को सेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहते थे।

इन्हें स्थानांतरण कर विशेष सचिव के पद पर खाद एवं उपभोक्ता संरक्षक पटना सौंपी गई।

givni_ad1

साथ ही सारण के 58वें जिलाधिकारी के रूप में अमन समीर ने मंगलवार को प्रभार लिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रभार सौंपा। 2015 बैच के आइएएस अधिकारी अमन समीर इसके पहले बक्सर में जिलाधिकारी थे। निवर्तमान डीएम राजेश मीणा नए डीएम अमन समीर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते निवर्तमान डीएम राजेश मीणा निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में हुआ है।

पदभार ग्रहण करने के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि वे सारण जिला के चतुर्दिक विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। इसके बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। डीएम राजेश मीणा को दी गई विदाई

विदाई समारोह में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। राजेश मीणा ने कहा कि मुझे यहां के अधिकारियों एवं आम जनता का काफी सहयोग मिला। सारण जिले से मुझे बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिला है। मौके पर अपर समाहर्ता डा. गगन, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रजनीश कुमार राय थे | छपरा क्लब में भी राजेश मीणा को विदाई दी गई।

सज्जन कुमार | वरिष्ठ पत्रकार पटना, बिहार