अगस्त माह तक पूरा करें डिजिटाइजेशन का कार्य : अपर मुख्य सचिव।

23

वैशाली/हाजीपुर। अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार श्री ब्रजेश मेहरोत्रा के द्वारा आज वैशाली जिला का भ्रमण किया गया। इस दौरान राजस्व से सम्बंधित जिला रेकर्ड रूम, हाजीपुर एवं भगवानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया गया और और निर्देश दिया गया कि जमाबंदी पंजी,म्यूटेशन, सीलिंग सहित सभी पंजियों के डिजिटाइजेशन का कार्य अगस्त माह तक पूर्ण कराकर पूर्ण रूप से ऑनलाइन करें ताकि पब्लिक डोमेन में सारी चीजें स्पष्ट रहे। अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिला में अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ने बताया कि डिजिटाइजेशन का कार्य वर्तमान में वैशाली जिला के हाजीपुर, बिदुपुर, भगवानपुर एवं गोरौल अंचल में किया जा रहा है।इसे अगस्त 2023 तक पूरा करा लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव के साथ विभागीय सचिव जय सिंह, जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा,अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, चकबंदी मुख्यालय अनिल कुमार सिंह एवं राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुमैत्री उपस्थित थे


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।