गायघाट सामाजिक मंच के “आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गायघाट विधानसभा के हर व्यक्तियों की सुनी जा रही समस्या

100



“गायघाट सामाजिक मंच आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज 9वीं दिन बड़गांव और नूनफारा पंचायत की एक बैठक बरियारपुर गांव के दूर्गा मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें उस पंचायत के ग्रामीण और किसान ने अपनी समस्याएं रखीं।

इन समस्याओं में सबसे प्रमुख रहा PHED के द्वारा निर्मल जल परियोजना के तहत जल मिनार की स्थापना हो ताकि ग्रामीणों को समय से जल मिले।

इस प्रमुख मांग को आगामी 18 अक्टूबर को जिला के धरना स्थल पर भूख हड़ताल में शामिल किया जाएगा।

जिसकी पुष्टि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया। इसके साथ ही नूनफारा पंचायत के नए अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से श्री राजेश कुमार सिंह बरियारपुर निवासी को जिम्मेदारी दिया गया है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ• लखींद्र ठाकुर, अशोक कुमार सिंह (पूर्व मुखिया नूनफारा), शंभू शाह (पूर्व मुखिया बड़गांव) अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सोमनाथ गोस्वामी, राजेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार निषाद, राजीव रंजन सिंह, आदित्य कुमार, अविनाश कुमार, रघुवंश सिंह, शेखर सिंह, वरुण गिरी, इत्यादि कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उपस्थित हुआ।

संवाददाता | सज्जन कुमार | मुजफ्फरपुर