पकाही पंचायत के बाघी खेल मैदान में फुटबॉल टीम खिलाड़ियों के बीच झड़प

67





कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत पकाही पंचायत के बाघी खेल मैदान में 15 अगस्त के अवसर पर फुटबाल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदिया बबक्करपूर की टीम ने बाघी स्थित जागृति फुटबॉल क्लब बाघी को एक गोल से हराकर दूसरे गोल में बवाल होने के कारण हाथापाई की नौबत आ गया।जिसके कारण खेल को ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने रोक लगा दिया। मौके पर पकाही मुखिया प्रतिनिधि चुन्नी लाल साह के साथ हजारों लोग उपस्थित थे।

बाईट-बिहार एसोसिएशन चयन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय।

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट

givni_ad1