वैशाली:पटेढी बेलसर मे राशन कार्ड के लिए पंचायत वाइज आवेदन।

329

हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर प्रखंड मे सोमवार से फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएंगे।लेकिन इस बार नियम कुछ बदला सा रहेगा।बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने इस बार पंचायत वाइज आरटीपीएस पर जमा करने का निर्देश दिया है

ऐसा काउंटर पर काफी भीड़ को देखते हूए किया गया है।लोगो द्बारा नये राशन कार्ड बनबाने के लिए काफी लौबे वक्त तक प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लाइन लगाकार परेशान हो जाते थे।और शाम तक बारी नही आने पर निराश होकर घर लौट जाते थे।

नये नियम के मुताबिक सोमवार को मनोरा पंचायत के लोग आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा करेगे तो वही मंगलवार को साईन पंचायत, बुधवार को जारंग रामपुर एवं चकगुलामुद्दीन,गुरूवार को बेलसर,शुक्रवार को करनेजी,मिश्रौलिया अफजलपुर तथा वही शनिवार को नगवां एवं सोरहथा पंचायत के लोग नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेगे।नये नियम लागू होने से जनप्रतिनिधि एवं जनता ने राहत महसूस किया है।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार