पटना राजद एमएलसी प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार अखंड कीर्तन महोत्सव में हुए शामिल

201

बख्तियारपुर | प्रखंड के घोसवरी पंचायत में मंगलवार शाम अखंड कीर्तन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में महागठबंधन समर्थित पटना राजद एमएलसी प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब हुए शामिल।

पत्रकार से बातचीत करते हुए करते कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब जी ने कहा है कि घोसवरी पंचायत में अखंड कीर्तन हो रहा है।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण – कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम – राम राम हरे हरे से आज पूरा गांव गुंज रहा है।

givni_ad1

इस अवसर पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Reported By Sajjan