आज आदर्श युवा संघ समिति के द्वारा सम्मान समारोह व पुरस्कार कार्यक्रम किया गया -त्रिभुवन कुमार

334

आदर्श युवा संघ के कमिटी के नेतृत्व हर साल की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया कमिटी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने करेंगे विगत 14 साल से प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होता है।

जिसमे लगभग 5 प्रखंड के हजारों प्रतिभागियों भाग लेते हैं निदेशक सुमन कुमार ने कहा समिति का मुख्य उद्देश है ग्रामीण प्रवेश में पढ़ रहे प्रतिभागियों को आगे बढ़ाना और प्रतिभागियों के अंदर हुनर को पारदर्शिता करवाना परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार ने कहा आदर्श प्रतिभा खोज परीक्षा 6th कक्षा से 10 कक्षा के छात्र छात्र छात्राओं को लिया जाता है ।

जिमसे लिखित परीक्षा में हजारों बच्चों भाग लेते हैं सभी कक्षा से 20-20छात्रो को सेलेक्ट किया जाता है और सभी सेलेक्ट छात्रों को खुले मंच से मौखिक परीक्षा लिया जाता है और प्रत्येक कक्षा से प्रथम दुतीय ओर तिर्त्तीय स्थान पाने बाले छात्रों को 1साल तक 500-500 सहयोग राशि स्कॉलरशिप के रूप में शिधे खाता में दिया जाता है और मेडल कप प्रमाण पत्र से सम्मनित किया जाता है।

givni_ad1

सचिव राजेश कुमार ने कहा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम बिधि अनुकूल किया जाता है पूरे सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए 100 वोलेंटियर का नियुक्ति किया जाता है। सभी के ऊपर कार्यक्रम का बड़ी जिम्मेदारी दिया जाता है कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कमेटी में 60 युवाओं का एकता और अखंडता के साथ सभी का सौजन्य से किया जाता है वही कार्यक्रम का मुख्य अतिथि क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा सच मांयने में हसनपुर विधानसभा अंतर्गत मुशेपुर गाँव के युबाओ समाज के बच्चों को शिक्षा के शिखर तक पहुँचने के लिए दीर्ध संकल्पित है ।

प्रतियोगिता में सफल छात्रो ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण प्रवेश का बच्चों में हुनर कूट कूट कर भरा हुआ है स्थनीय जिला परिषद कौशल कुमार सिंह ने सफल आयोजन के लिए आयोजन कमिटी को धन्यवाद ओर शुभकामनाएं दिया है।
सफल प्रतिभागियों
6th कक्षा से
प्रथम स्थान ललिता कुमारी पिता अरुण कुमार मुशेपुर
दुतीय स्थान राजा कुमार पिता संभु साह सालेपुर
तृतीय स्थान आशुतोष आनदं पिता मुकेश कुमार आगरोल
7Th कक्षा से
प्रथम स्थान पूर्णिमा कुमारी पिता विजय कुमार चौधरी दरभंगा
दुतीय स्थान अजय कुमार पिता रामउदगार मुखिया मुशेपुर
तृतीय स्थान रजनीश कुमार पिता छेदी साहु सालेपुर
8th कक्षा से
प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी पिता श्याम किशोर साहु मुशेपुर दुतीय स्थान अभिषेक कुमार पिता विनोद यादव सालेपुर
तृतीय स्थान दुलारबाबू कुमार पिता मनोज यादव मुशेपुर
9th कक्षा से
प्रथम स्थान सौरभ कुमार पिता सुमन कुमार मुशेपुर
दुतीय स्थान निवेदिता कुमारी पिता बृजकिशोर भारती मुशेपुर
तृतीय स्थान राहुल कुमार पिता सत्यनारायण शाहू
मुकेश कुमार मुखिया मुकेश कुमार महतो राजेश कुमार शर्मा अशोक कुमार मुखिया श्याम किशोर साहू पवन कुमार साहू संतोष साहू राजकुमार साहू राकेश कुमार साहू इंजीनियर अरविंद कुमार शंकर मुखिया रणधीर साहू राजा राम कुमार महतो अमित कुमार साहू गंगा राम साहू संजय महतो प्रमोद कुमार महतो भुनेश्वर साहू रंजीत कुमार साहू चिंटू मुखिया पप्पू कुमार मुखिया राजा मुखिया राजा मुखिया ज्योति कुमार मुखिया मनीष साहू ललित यादव पूर्व मुखिया जोजन मुखिया नरेश ठाकुर चंदन कुमार ठाकुर कमलेश सिया राम राज शर्मा मंजू शर्मा रामबाबू शर्मा रामबाबू साहू साहू ललित कुमार महतो महतो शिवकुमार महतो महतो शंभू महतो राजकुमार महतो पिंटू साहू मोहम्मद फिरोज प्रमोद साहू राजीव कुमार महतो पप्पू शर्मा पप्पू माता राकेश कुमार महेंद्र कुमार वर्मा विनीत कुमार भुनेश्वर साहू विजय साहू राहुल कुमार साह जवाहर कुमार साह सहित समिति व उपस्थित थे