अहमदाबाद में बनकर तैयार हुआ है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम

292

???? राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन, आज से होगा पहला मैच

???? पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया मैदान का नाम, शुरू हुआ विरोध

???? 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता, अहमदाबाद बनेगा ‘स्‍पोर्ट्स सिटी’

givni_ad1

अहमदाबाद डब्ल्यूसी न्यूज़ ब्यूरो

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। बुधवार दोपहर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए बने स्‍टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। ‘मोटेरा’ के नाम से मशहूर इस स्‍टेडियम को अब तक ‘सरदार पटेल स्‍टेडियम’ के नाम से जाना जाता था। यह स्‍टेडियम पिछले साल फरवरी में ‘नमस्‍ते ट्रंप’ कार्यक्रम का गवाह बना था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप तब भारत दौरे पर आए थे।

यह स्‍टेडियम ‘सरदार पटेल स्‍पोर्ट्स एनक्लेव’ का हिस्‍सा होगा। इस एनक्लेव में ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ के अलावा फील्‍ड हॉकी और टेनिस के लिए भी स्‍टेडियम होगा। इसके अलावा कई तरह के इनडोर और आउटडोर स्‍पोर्ट्स के लिए भी व्‍यवस्‍थाएं होंगी।