ग्रामीण क्षेत्र में भी बकाया रखे NBPDCL के उपभोक्ता हो जाइए सावधान, अब आपको भी करना होगा भुक्तान

509

मुजफ्फरपुर जिला के अब शहरी क्षेत्रो के बाद देहाती क्षेत्रो मे भी NBPDCL ने सख्ती से बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर जोर दिया है। उक्त बातें एसडीओ सुजीत कुमार(बिजली विभाग) ने कुढनी पावर सब स्टेशन पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित समीक्षा बैठक मे उपस्थित कनिय अभियंता  कुढनी रविन्द्र राज, कार्यपालक सहायक, मानव बल, रीडर समेत अन्य कर्मी को अपने-अपने क्षेत्रो मे पुराने बकायदार उपभोक्ताओ को जिसके पास 40-50 हजार बकाया बिल है, उसे दो-तीन किस्त करके भुगतान कराने को जागरूक करने का निर्देश देते हुए कही।

वही उन्होने कहा कि बिल जमा नही करने वाले वैसे उपभोक्ताओ को चिन्हित करें व उनका विघुत विच्छेद करें। वही मीटर रीडर वर्कर्स को भी संतोषजनक विल वसुली का निर्देश देते हुए सभी को क्षेत्र मे उपभोक्ताओ की संख्या के अनुसार टारगेट दिया गया। अगामी तीन महीने के अंदर सभी रीडरो, मानव बल जो लापरवाह है उन्हे सुधर जाने की चेतावनी दी।

लापरवाह रीडरो को फटकार लगाते हुए एसडीओ सुजीत कुमार ने कही कोई परेशानी हो तो वहा के कनिय अभियंता से संपर्क करे जिससे कार्य मे गति मिल सके। लापरवाही करने वाले कर्मी पर विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही। 

givni_ad1

बिल सुधार व बिल भुगतान को लगेगी शिविर

एसडीओ सुजीत कुमार ने तीनो फीडरो के कनिय अभियंता को जिस क्षेत्रो से विल की वसूली मे पूर्व के कोई भी परेशानी आ रही हो उस क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जहां शिविर लगाकर विपत्र सुधार, विल भुगतान एवं नयें कनेक्शन संबंधित जानकारी लोगो को दी जाऐगी।

रिपोर्टर: हरि ओम कश्यप