100 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

122

हाजीपुर वैशाली: महुँआ थाने की पुलिस ने एक बार फिर अपने मुस्तैदी का परिचय देते हूऐ महुँआ थाना क्षेत्र के छतबारा बाईपास स्थित एस्एसटी चेकपोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम मे मारूति कार पर लदी 100 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज का धर दबोचा। जिसे आज महुँआ पुलिस की अभिरक्षा मे हाजीपुर जेल भेजा गया है।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह