कोरोनावायरस को देखते हुए युवाओं ने बढ़ाई हाथ, सुरक्षित रहने और रखने को लेकर लिया शपथ।

141

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत एकता युवा मंडल सैदपुर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किए गए कैंपेन चलाया गया जिसमें कोरोना वायरस से बचाव व पूरी सावधानियों के लिए शपथ दिलाई गई।

एकता युवा मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज के नेतृत्व में युवा समाजसेवी सह मंडल सलाहकार प्रदीप कुमार द्वारा शपथ दिलवाई गई। इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुंह नाक पर मास्क लगाना, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखना, अनावश्यक बाहरी वस्तुओं को नहीं छूना, बार बार साबुन से हाथ साफ करते रहना, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना, सरकारी नियमों की पालना करना, स्वयं के साथ सभी अभिभावकों व समुदाय सदस्यों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया है ताकि इस विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रीय विकास में भागीदार बन सके।

मौके पर एकता युवा मंडल के कोषाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव रौशन कुमार, उपसचिव दीपक कुमार, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, नवनीश कुमार, मोहम्मद हयात, राजेश कुमार, बिट्टू कुमार आदि मौजूद थे।

givni_ad1