आज शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुँका गया

89

हाजीपुर,वैशाली: कृषि संसोधन बिल आंदोलन के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय किसान संघर्ष सम्नवय समिति के तत्वावधान मे महुआ के गांधी स्मारक चौक पर आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुँका गया।

पुतला दहन से पूर्व अखिल प्रतिवाद मार्च का भी आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व आँल इंडिया किसान मजदूर संगठन के केनद्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित घोष कर रहे थे।

प्रतिवाद मार्च महुआ बाजार के फुदेनी चौक से होकर पातेपुर रोड समस्तीपुर रोड, हाट रैड, मुजफ्फरपुर रोड आदि जगहों से होते हूए महुआ के गांधी स्मारक चोक पर पहुंचा। जहाँ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।

givni_ad1

इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारे लगे। विश्वनाथ विप्लवी, रामपुकार राय, अनिल राय, इंद्र देव राय, रविदर कुमार, गुड्डू कुमार, शोभित शर्मा, रामबाबू राय, जीवस पासवान, बच्चा राय, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार