अज्ञात अपराधियों ने बोलोरो ड्राइवर को गोली मारकर की हत्या…

152

हाजीपुर वैशाली: सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा ग्राम निवासी बोलोरो ड्राइवर देवेन्द्र पंडित की भाड़ा मे मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम मे कुढनी थाना क्षेत्र के एन्एच पर बीते रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव घर पंहुचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

घटना के संबंध मे पानापुर लंगा के सरपंच चंदेश्वर पंडित ने बताया कि मेरा भतीजा चुल्हाई पंडित के पुत्र देवेन्द्र पंडित उम्र 50 वर्ष लगभग 20 वर्षो से भाड़े का बोलोरो गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। हाजीपुर सदर थाना के आगे पेट्रोल पंप पर बोलोरो गाड़ी खड़ी कर वही से भाड़े मे आता जाता था।

15 सितंबर मंगलवार को शाम 3 बजे हाजीपुर इंडियन आँयल पेट्रोल पंप पर तीन चार अज्ञात वयक्ति आया तथा बोलोरो गाड़ी को भाड़े कर मुजफ्फरपुर ले ग्ए।

givni_ad1

परिजनों ने बताया कि वे जहां भी जाते थे रात्रि के 8 बजे तक घर वापस आ जाते थे। जब 9बजे तक घर नही आए तो उनका लड़का रूपेश कुम्हार उनके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल का नंबर स्विच आँफ बता रहा था।

इसी बीच कल सुबह 8 बजे सदर थाना हाजीपुर से पंप पर सूचना मिली की कल जो भाड़े मे तीन बजे गाड़ी मुजफ्फरपुर गया था उसकी कुढनी थाना क्षेत्र मे एन्एच के बगल मे झाड़ी मे शव पाया गया है। गोली मारकर उसकी हत्या प्रतीत हो रही है।

घटना की सूचना पाकर सरपंच चंद्रशेखर पंडित उनके भाई मुखियां प्रेमचन्द पंडित एवं भतीजा रूपेश कुमार कुढनी थाना पंहुचे। जहां बताया गया कि पुलिस द्बारा शव को एसकेएमसीएच मेडिकल हाँल मुजफ्फरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फिर परिजन हाँस्पिटल ग्ए जहां से पुलिस प्रशासन द्बारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया गया। वही गाड़ी मालिक द्बारा बताया गया कि गाड़ी मे डीटीएच भी लगा हूआ है। जिसका आज गाड़ी मालिक एवं कुढनी थाना पुलिस द्बारा डीटीएच का लोकेशन लेकर पीछा किया गया तो सिवान मे लोकेशन पाया गया है।

ज्ञात हो कि तीन चार अज्ञात अपराधियों द्बारा गाड़ी छीनने की नियत से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर भाड़े किया गया था। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक पैर मे गोली मारी गई है तथा एक गोली पीठ पर मारी गई है जो आर पार हो गया है।

ऐसा गाड़ी छीनने का विरोध करने पर अपराधियों द्बारा किया जाना प्रतीत होता है। वही हत्या से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह