लंदन से मुम्बई की दुरी 1 घंटे में तय करना सपना सा लगता है न? लेकिन आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि ऐसा होने जा रहा है। मुंबई से लंदन की यात्रा करने में 8 से 11 घंटे लगते हैं, लेकिन लंदन की एक विमान बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि वे एक ऐसा हाइपरसोनिक विमान बना रहे हैं जिससे आपका काफी समय बचेगा और मुंबई और लंदन के बीच की दूरी महज एक घंटे में तय हो जाएगी। यानी की मुम्बई और लंदन की दुरी मात्र 1 घंटे में तय की जा सकेगी।

बता दे की इंग्लैंड का ”रिएक्शन इंजन लिमिटेड” एक ऐसा हाइपरसोनिक विमान बनाने में लगा हुआ है, जो मुंबई से लंदन की दूरी को महज एक घंटे में तय कर लेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस हाइपर-सियानिक विमान की गति 38,800 मील प्रति घंटा होगी। कंपनी ने इस विमान की तैयारी के बारे में बताया है कि इसके इंजन कूलिंग सिस्टम की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हिस्पैनिक विमान के इस्तेमाल में सबसे बड़ी समस्या इंजन में पैदा होने वाली गर्मी की है, जिसे कम करने के लिए इंजीनियर और वैज्ञानिक अभी तक शोध में लगे हुए हैं। इस विमान की शुरुआती सफर तो थोड़ी महंगी तो जरूर होगी लेकिन धीरे-धीरे इसकी उड़ान आम लोगों के लिए सस्ती हो जाएगी।