बरांटीओपी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर से।

101

वैशाली/बिदुपुर स्टेशन बाजार।अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशन बाजार परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर बाबा साहब के तैलयचित्रपर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, डॉक्टर ज्वाला कुमार की अध्यक्षता में, आयोजित सभा को भाकपा माले नेता और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, मनोज पांडे, पूर्व मुखिया और राजद नेता सुरेश कुमार, वीर बहादुर सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, जवाहर राय, रामनाथ सिंह, विकास कुमार, रविंद्र गुप्ता, राज नारायण राय, सहित दर्जनों लोगों ने बाबा साहब रचित संविधान की उद्देशिका का सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए देश के गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा करने, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने, आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक समानता के लिए जारी संघर्ष को आगे बढ़ाने, का संकल्प लिया, बाबा साहब ने कहा था हिंदू राष्ट्र से ज्यादा विपदा इस देश के लिए दूसरा कुछ नहीं हो सकता, हिंदू राष्ट्र स्वभाव से ही लोकतंत्र विरोधी होगा, लोकतंत्र समाप्त होने पर देश की एकता और अखंडता नहीं बच पाएगी,
नेताओं ने अ लोकतांत्रिक ढंग से बरांटी ओपी के लिए अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार से 4 किलोमीटर दक्षिण बिदुपुर बाजार के निकट स्थल चयन करने का विरोध करते हुए, अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार के अगल बगल में नया ओपी भवन बनाने के लिए स्थल चयन करने, 15 अप्रैल को इन मांगों के समर्थन में बराटीओपी क्षेत्र के सभी बाजारों को बंद करने के आह्वान को सफल करने का लोगों से अपील किया, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पूरे बाजार में जुलूस निकालकर 15 अप्रैल को बाजार बंद करने की अपील दुकानदार भाइयों से की गई,
प्रेषक विशेश्वर प्रसाद यादव राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।