48

विहार।वैशाली/ हमारी सरकार कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड -24 में आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड के सदस्यों को वार्ड विकास समिति एवं नगर निगम के कार्य प्रणाली,बैठक का आयोजन, संचालन,शतत विकास के लक्ष्य आधारित नगर निगम विकास कार्यक्रम निर्माण, कियान्वयन, अनुश्रवण एवं मुल्यांकन तथा सामाजिक अंकेक्षण आदि मुद्दे पर उनके पूर्व के अनुभवों पर चर्चा की गई। उनके पूर्व के अनुभव के आधार पर आसन्न नगर निगम चुनाव में अपना – पराया, जाति – धर्म, लोभ – लालच को त्याग कर अच्छे व सच्चे उम्मीदवारों के चयन करने हेतु शत- प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया।
पंचायत चेतना, बिहार के नेतृत्व में पूरे बिहार में सहमना स्वैच्छिक संगठनों के साझा प्रयास से स्टीकर, पम्पलेट एवं पोस्टर के सहयोग से सामुदायिक बैठक, रैली, आदि के माध्यम से नगर पंचायत,नगर परिषद एवं नगर निगम चुनाव में जागरूकता अभियान के तहत मीडिया कार्यशाला,हमारे मुद्दे – हमारी सरकार, वार्ड – घोषणा पत्र निर्माण आदि कार्यक्रम आयोजित कर शत – प्रतिशत वैध मतदान को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। पंचायत चेतना के प्रयास से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में चेतना अध्यक्ष सह संयोजक, पंचायत चेतना, बिहार डा० मिथिलेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, हरिवंश कुमार एवं माला कुमारी, अनामिका कुमारी,धनवन्ति देवी,पांवों देवी, अनिता देवी, संगीता देवी आदि शामिल थे।

भवदीय
डा० मिथिलेश कुमार,
अध्यक्ष,चेतना सामाजिक संस्था,
सह संयोजक, पंचायत चेतना, बिहार,

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।