24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो को मारी गोली,एक की मौत,एक घायल,1 लाख व सोना लूटकर फरार

64



ठोक देंगे कट्टा,कपार में,आइए न हमरा बिहार में,मशहूर सीरीज “खाकी” का डायलॉग अपराधियों पर सटीक बैठ रहा हाजीपुर(वैशाली)24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि एक बार फिर सुशासन की दावा करने वाली महागठबंधन की सरकार में बेखौफ अपराधियों ने वैशाली जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 7 से 8 गोलियां बरसाई।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान अजय तिवारी के रुप में हुई है।हाजीपुर लालगंज रोड में स्थित केदार चौक का है।बताया जाता है कि मृतक सूबे के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव का करीबी था।घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर मुकुल किराना स्टोर के नाम से अजय तिवारी का दुकान है।जहां वह सुबह बैठे हुए थे तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे और जब दुकान का स्टाफ सिगरेट निकालने लगा।इसी बीच अपराधियों ने अजय तिवारी पर गोलियों की बौछार कर दी।जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि अजय कुमार तिवारी हाजीपुर बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में तैनात थे।जो मीनापुर राई गांव के रहने वाले थे।मृतक की पत्नी पिंकी देवी इस्माईलपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है।घटना के बाद पूरे इलाके मे कोहराम मच गया।आम लोग दहशतजदा हैं।वहीं घटनास्थल पर पुलिस टीम लेकर वैशाली एसपी पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच करने में जुटे हैं।बता दें कि बीते शाम हाजीपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के हरौली में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार सोनी को गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था।जबकि दुकानदार से 1 लाख व सोना लूटकर फरार हो गए थे।इस घटना के 24 घंटे भी नहीं हुए की जिले के हाजीपुर-लालगंज रोड के केदार चौक पर अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मी को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया।इन घटनाओं के बाद जिले में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।पूरे जिले के लोगों मे दहशत है।कब,कौन किसके निशाने पर आ जाए पता नहीं।अपराधियों के इस तांडव से ऐसा लगता है कि बिहार एक बार फिर अपराधियों के लिए बहार बन गया है।इन दिनों मशहूर सीरीज “खाकी” का डायलॉग “ठोक देंगे कट्टा कपार में,आइए न हमरा बिहार में ” बिल्कुल सटीक लग रहा है।मृतक के घर मातम पसरा है।
साथ में फोटो एक्स


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।