33 लाख की अनुदान राशि वाले 140 कृषि यंत्रों की मेले में हुई बिक्री

40


वैशाली/हाजीपुर। जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय द्वारा हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में लगाए गए कृषि यंत्रीकरण सह प्रदर्शनी मेला में आज कुल 140 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई जिस पर विभाग द्वारा 33 लाख रुपये की अनुदान राशि का भुगतान किया गया ।इस मेला का उद्घाटन फीता काटकर जिलाधिकारी के द्वारा किया गया ।इस मेले में कृषि उद्योग मत्स्य सहकारिता जीविका पशुपालन एवं नगर परिषद के कुल 52 स्टॉल और प्रदर्शनीयों के 9 मॉडल अलग-अलग लगाए गए हैं ।इन सभी स्टालों एवं प्रदर्शनियों की जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और जरूरी जानकारी प्राप्त करते हुए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला भर से आये किसानों एवं कृषि विभाग तथा अन्य विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए जलवायु अनुकूलन कृषि तथा फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यापक प्रकाश डाला गया। यह मेला दो दिवसीय है इसमें जिले भर के किसानों का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान जिलाधिकारी के द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि यहां लगाई गई प्रदर्शनी ज्ञानपरक और बहुत ही उपयोगी हैं जिसका अवलोकन कर किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं और सरकार द्वारा अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी भी कर सकते हैं।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस मेले में किसानों को आधुनिक खेती एवं तकनीक के प्रयोग की सभी जानकारियां दी जा रही है । यहां समेकित कृषि प्रणाली मधुमक्खी पालन कीट प्रबंधन अजोला मॉडल सोलर पंपिंग सिस्टम उद्यान प्रदर्शनी सहित सुखीराम एवं दुखीराम संबंधी विशेष स्टाल लगाए गए हैं। सुखीराम स्टाल पर आधुनिक तौर-तरीके से तथा दुखीराम स्टाल पर मनमाने तरीके से खेती को दिखाया जा रहा है। लोगों ने भी इन स्टॉलों की सराहना की है । संध्या समय जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया मेला में आज पहले दिन कुल 140 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई है जिस पर 33 लाख रुपया अनुदान दिया गया है। मेले में कृषि विभाग के पदाधिकारी कैम्प कर रहे हैं

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।