दुर्गापूजा को सफल बनाने हेतू कमेटी सदस्यों की बरांटी ओपी मे बैठक आयोजित हूआ।

61

वैशाली। राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी मे रविवार को दुर्गा पूजा को सफल बनाने हेतू शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया।बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने सभी प्रतिनिधियों से अपिल किएं कि आपलोगो के क्षेत्र मे जहां जहां दुर्गा पूजा मेला लगाया जाता हो वहाँ पर शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाया जाएं।कही पर सौहार्द पूर्वक पूजा होना चाहिए।किसी तरह का आपराधिक माहौल नही बनाना चाहिए।ये आपलोगो को जिम्मेदारी दी जाती है कि किसी तरह का मेला मे अप्रिय घटना नही होना चाहिए।इसलिए कि सभी समुदाय के महिला, पुरूष दुर्गा पूजा देखने के लिए आते है।मेला मे किसी के मां,बहने के साथ दुर्व्यवहार नही होना चाहिए।इसको मद्देनजर से देखते हूएं दुर्गा पुजा धुमधाम से आप सभी लोगो मनाते।बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने सभी पंचायत के सरपंच उपसरपंच सभी से आग्रह किएं कि दुर्गा पूजा खुशी से मनाने का त्योहार है।इसे आपलोग शांतिपूर्ण मनाएं।नवयुवक दुर्गा पूजा समिति यादव चौक बिदुपुर स्टेशन 46 नंबर रेलवे गुमटी के पास।अध्यक्ष, हरेन्द्र राय पुजारी, संजय कुमार, दिनेश कुमार,राजीव कुमार,मुखिया पति मनोज राय,रंजन यादव,दिनेश कुमार,राजेश कुमार बरूआ बहुआरा।दुर्गा पूजा अध्यक्ष विजय सिह राठोर बरांटी, केदार दास,सिव राय,उमाशंकर सिंह, काशीपुर, पूर्व मुखिया पति डा,मोहम्मद जमाल,फुलहारा,भगवान दास पूर्व सरपंच, लगनदेव सिंह सरपंच काशीपुर आदि दुर्गा पूजा शांत समिति बैठक मे उपस्थित होकर अपना अपना बिचार बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार, सोरेन के समक्ष रखे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।