दुर्गा पूजा त्यौहार को शांति, सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति सदस्यों के साथ जिला प्रशासन ने में बैठक की

55

मुजफ्फरपुर । जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने कहा कि यह जिला हमेशा से आपसी प्रेम एवं भाईचारे का मिसाल बना है। आपके सहयोग एवं समन्वय से हर वर्ष की भाॅति इस साल भी यह पर्व उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री जयंत कुमार ने सभी को शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाने की शुभकामना दी । उन्होनें कहा कि असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। अफवाहों पर पैनी दृष्टि के साथ चैकसी बरती जायेगी। पुलिस की क्यूआरटी टीम सक्रिय रहेगी। बाईक से भी पेट्रोलिंग किया जायेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। रूट चार्ट और समय का अक्षरशः पालन करने का निदेश समिति को दिया गया। सभी पंडाल समिति अनिवार्य रूप से अग्नि शामक और सीसीटीवी लगायेगें। अस्थायी रूप से विद्युत कनेक्शन लेने पर ही उन्हें अनुज्ञप्ति दी जायेगी। समिति की सदस्यों ने साफ, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरेकेडिंग, चलन्त शौचालय, यातायात प्रबंधन के संबंध में कई सुझाव दिये। जिला पदाधिकारी ने उक्त बातों का अनुपालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया । संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, एडीएम आपदा श्री अजय कुमार ,सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, डीएसपी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।