रंगदारी नही देने पर मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी

45



मुजफ्फरपुर। कुढनी प्रखंड अंतर्गत जम्हरूआ पंचायत के मुखिया से मांगी दो लाख की रंगदारी। मुखिया अजय कुमार निराला ने मनियारी थाना मे पंचायत अंतर्गत आगानगर निवासी जितेंद्र कुमार ठाकुर पर रंगदारी मांगे जाने की लिखित आवेदन देकर मनियारी पुलिस से किया जान-माल की सुरक्षा की मांग।दियें आवेदन मे मुखिया निराला ने बताया कि वे बिते शुक्रवार को पंचायत अंतर्गत जम्हरूआ पोखर स्थित पंचायत सरकार भवन पर पंचायत के जरूरी कार्य को निपटाने को अपने ग्रामीणो के साथ बैठे थे तभी उक्त व्यक्ति ने पंचायत सरकार भवन पर पहुंच पंचायत अंतर्गत विकाश कार्यो के एवज मे रंगदारी के रूप मे दो लाख की मांग किया। जहां लोगो के विरोध किया तो मुखिया को जान से मारने की धमकी दे डाली। इधर मनियारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मुखिया द्वारा एक आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है । स्थानीय लोगो से भी जानकारी हासिल की जा रही है । अगर उक्त व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर निश्चित ही उचित कार्रवाई होगी। जबकि दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के साथ एक विघालय मे अभिभावको के बीच भी कूछ कहा-सुनी हुई थी। स्थानीय सुत्रो की माने तो मुखिया के कुछ लोगो ने आरोपी जितेंद्र कुमार ठाकुर के पत्नी (शिक्षिका)पर स्कूल लेट आने व समय से पहले चले जाने को लेकर नाराजगी जताई गई थी। इससे भी पूर्व हमेशा विवादो मे रहे श्री ठाकुर से जनता भी नाराज बतायें जा रहे है । वही मूखिया अजय कुमार निराला ने चार दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही होते देख मंगलवार को वरीय पुलिस अधिकारी से मिलकर अविलंब कारवाई की मांग किया है । साथ ही मनियारी पुलिस को लापरवाही मे कारवाई की मांग किया है ।

बाईट-जम्हरूआ पंचायत मुखिया निराला।

हरिओम कश्यप की रिपोर्ट