हसनपुर दक्षिणी मे पैसे के विवाद मे बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकु मारकर की हत्या।

336

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी की है जहां पैसे के लेनदेन को लेकर हूए विवाद मे बड़े भाई ने अपने सहोदर छोटे भाई को चाकु मारकर हत्या कर दी,मृतक हसनपुर दक्षिणी पंचायत के सोनेलाल माझी के 27वर्षीय पुत्र दीपक माझी बताया गया।

घटना के संबंध मे मृतक के पत्नी ने बताया कि पैसे को लेकर बड़े भाई चंदन माझी के साथ झगड़ा हूआ इसी दौरान चंदन माझी ने अपने छोटे भाई दीपक मांझी को चाकू मार दिया जिससे गंभीर रूप घायल हो गया घायल अवस्था मे महनार सामुदायिक अस्पताल मे लाने के दौरान दम तोड़ दिया इस घटना से गांव मे कोहराम मच गया है।

सूचना पाकर महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह पुलिस सल के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।और मामले की तहकीकात मे जुटे है जबकि अभियुक्त बड़े भाई घर छोड़कर फरार हो गया है।

givni_ad1