गायघाट के प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री नितेश्वर बाबू हम सबके प्रेरणास्रोत: मंत्री रामसूरत राय

144

गायघाट में भूमि सुधार व राजस्व मंत्री ने किया बिहार के पूर्व शिक्षा व पीएचईडी मंत्री के पुण्यतिथि पर की माल्यार्पण

गायघाट | पूर्व शिक्षा व पीएचईडी मंत्री कांग्रेस नेता गायघाट के प्रथम विधायक स्व• नीतीश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पखवारा अगले वर्ष से भाजपा समारोह पूर्वक मनाएगी, क्योंकि नीतीश्वर बाबू व्यक्ति नहीं विचारधारा का नाम है। ये बातें पूर्व शिक्षा मंत्री स्व• नीतीश्वर बाबू के गांव दहिला में गायघाट सामाजिक विकास मंच के संस्थापक सुबोध कुमार सिंह के द्वारा आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कही है।

भाजपा सांसद अजय निषाद ने स्व• नीतीश्वर बाबू के कार्यों को याद कर कहा कि उनके विचार आज भी हम सबके प्रेरणास्रोत हैं।

givni_ad1

प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने उन्हे प्रखर पत्रकार, साहित्यप्रेमी व समाज सुधारक व मुजफ्फरपुर जिला में शिक्षा क्रांति का अग्रदूत बताया।

मौके पर 70 गरीबों के बीच कंबल वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉ• अमित कुमार ने गरीबों का मुफ्त इलाज किया।

इस पुण्यतिथि समारोह में गायघाट सामाजिक मंच संस्थापक सुबोध कुमार सिंह, मुखिया पति लक्ष्मण नगर पंचायत अशोक शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच अशोक सिंह , वीर रंजन सिंह आदि उपस्थित थे।

गायघाट से वरिष्ठ पत्रकार सज्जन कुमार की रिपोर्ट