वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वसुल की जुर्माने की राशि।

231

हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-विगत दिनो क्राइम के बढते ग्राफ को लेकर वैशाली पुलिस कप्तान के निर्देश पर सघन वाहन चालको की ड्राइवरी लाइसेंस, आँनर बुक,हेलमेट, प्रदूषण सहित अन्य कागजातो की गहन छानबीन की जा रही है।

महुँआ के कुशहर बाईपास, मंगरू चौक,थाना चौक,सहित अन्य चौक चौराहे पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।उक्त कागजातो के नही रहने पर वाहन चाँको से जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है।

वाहन चेकिंग से बचने के लिए अधिकांश वाहन चालको से जुर्माने की राशि वसूल की जा जा रही है।वाहन चेकिंग से बचने के लिए अधिकांश वाहन चालक मार्ग बदलकर भागते देखे जा रहे है।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महुँआ मंगरू चौक पर दो बाईक सवारों को वाहन चेकिंग दस्ते ने बगैर हेलमेट के पकड़ा जिससे जुर्माने की राशि वसूल की।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार