सोनपुर मे 75स्वास्थ्य कर्मी को दी गयी प्रथम कोरोना के वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा मुझे मिला सुरक्षा कवज,अब कोई डर नही।

77

सोनपुर।सोनपुर-कोरोना महामारी से बचाब के लिए शनिवार को सोनपुर के एएन एम प्रशिक्षण केन्द्र पर वैक्सीन टीका लगाया गया।इस दौरान कुल75लोगो को टीका लगाया गया।इस टीकाकरण की शुरूआत सोनपुर की सीडीपीओ सबीना अहमद तथा डीसीएलआर, शिव रंजन ने किया।सीडीपीओ ने कहा कि वैक्सीन पड़ते ही कोरोना संक्रमण पर रोक लग जाएगी।वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग मे संजीवनी का काम करेगी।भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर मे पहुंच चुका है।वैक्सीन की जानकारी देते हूए कोरोना के नोडल पदाधिकारी डाँ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि एएन्एम मालती कुमारी ने वैक्सीन सबसे पहले सफाई कर्मी राकेश कुमार को दिया।इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर, आशा, लैब टेक्नीशियन महेश्वर दास,डाँक्टर समेत कुल75लोग को वैक्सीन दिया गया।इस मौके पर जिला से आए हूए माँनिटर विजय शंकर, टीपीसी नीरज कुमार डीसीएलआर शिवरंजन,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ हरिशंकर चौधरी, अस्पताल प्रबंधक मृत्युजय पांडेय, स्वास्थ्य प्रबंधक, रवीश कुमार, डाँ राकेश अमन समेत क्ई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार