शिक्षा सुधार पर बटन दबाने को लेकर निकाला मशाल जूलुस…

136

हाजीपुर वैशाली: महुँआ-शिक्षा सुधार पर बोट की वटन दबाने की आधार को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्बारा बुद्धवार को महुँआ मे जागरूकता मशाल जूलुस निकाला गया।

इस जूलुस के तहत लोग आगामी विधानसभा चुनाव मे शिक्षा का आधार मानते हूऐ सही सरकार बनाने की दिशा मे वोट का वटन दबाने की अपील की गई।

इस शिक्षा सुधार और बटन दबाने का पहला आधार मशाल जूलुस मे पार्टी के प्रदेश महासचिव बृजेंद्र कुमार पप्पू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अलावा जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहयद, प्रो रामसिघासन सिह, प्रो दूखहरण सिह, मिथलेश कुमार सुमन, सोनू कुमार, राजेन्द्र सिह, रामसेवक प्रसाद सिह, दिनेश पासवान, सनोज कुमार, राज किशोर सिह, आदि ने यहां गांधी स्मारक चौक से मशाल जूलुस निकालकर थाना चौक, रोड गोला रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।

givni_ad1

उसके बाद पुनः सभी गांधी स्मारक पहुँचकर सभा मे तब्दील हो गये।

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिक्षा सुधार सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडो मे किए जा रहे है।

उनहोने यह भी कहा कि शिक्षा को सुधार करने के लिए ऐसी सरकार को अपना वोट करे जो उनके मन मुताबिक काम करे।

इस मशाल जूलुस मे कार्यकर्ताओ ने नारे भी लगाए और कहा कि शिक्षा सुधार मानव का अधिकार है।

उनहोने अपनी 25सूत्री मांगो को भी रखा।उन्होंने बताया कि यह अभियान पिछले 7 सितंबर से चल रहा है जो 13 सितंबर तक चलेगा।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह