गणपति हाँस्पिटल मे तोड़फोड़, सही इलाज न होने से मृत्यु का आरोप…

285

हाजीपुर वैशाली: हाजीपुर के गणपति हाँस्पिटल मे इलाज के दौरान एक वयक्ति की मृत्यु हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल मे तोड़फोड कर दी।

परिजनों का आरोप है कि मरीज को डेढ घंटा पहले अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। पूरा पैसा जमा भी करा लिया गया,बावजूद उसके इलाज शुरू नही किया गया जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो गई।

परिजनो ने गणपति हास्पिटल के पास ही रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया। मौके पर मौजूद होने के बावजूद मुकदर्शक बना रहा प्रशासन।

givni_ad1

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह