वैशाली विधानसभा के भावी प्रत्याशी अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने किया जनसंपर्क

507

हाजीपुर वैशाली। पटेढी बेलसर-वैशाली विधानसभा के भावी उम्मीदवार अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने पटेढी बेलसर प्रखंड क्षेत्र मे चलाया जनसंपर्क अभियान। इस दौरान लोगो का सहयोग और समर्थन देखने को मिला।

वैशाली विधानसभा मे युवाओं के लिए विकास की न्ई गति देने वाले राजा भैया उम्मीद की नई किरण बनकर उभरते नजर आ रहे है।

राजा भैया का कहना है कि वैशाली विधानसभा मे विकास चौतरफ होनी चाहिए। हमारे क्षेत्र मे किसानों की समस्या युवाओं का विषय, स्वास्थ्य सेवा मे लापरवाही, शिक्षा की बदतर वयवस्था और गरीब शोषित वंचित किसान मजदूर को मान सम्म सहित कई मुद्दो पर चर्चा किया।

givni_ad1

इस मौके पर राजा भैया के साथ गोलू कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह