पातेपुर विधानसभा क्षेत्र मे सांसद भाजपा नेता लखेन्द्र पासवान के नेतृत्व मे किया गया सेनेटराईज…

98

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह
वैशाली

पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम पंचायतों मे सावन मे शिवालयो मे लगने वाली भीड़ को देखते हूँऐ स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के सौजन्य से क्षेत्र के तमाम मंदिरों एवं विद्दालयो मे सेनिटाईज का कार्य कराया गया।

पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम पंचायतों मे मंगलवार को विद्दालयो एवं मंदिरों को सेनिटाईज करने का कार्य भाजपा नेता लखीन्द्र पासवू के देख रेख मे कराया जा रहा है। सावन की पहली सोमवारी को क्षेत्र के क्ई मंदिरों मे श्रद्धालुओं के जुटती भीड़ को देखते हूँऐ स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के सौजन्य से स्थानीय भाजपा नेता लखीन्द्र. पासवान के नेतृत्व मे क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारी से शुरुआत कर क्षेत्र के तमाम विद्दालयो, मंदिरों तथा मस्जिदों मे सेनिटाईज का कार्य कराया गया।

givni_ad1

इस दौरान बिझौलीअदलपुर नारी,लक्ष्मण पुर,महथि,तिसीऔता एवं डभैचछ आदि तमाम पंचायतों के सभी मंदिरों, मस्जिदों एवं विद्दालयो मे सेनिटाईज का छिड़काव करते हूए लोगो से सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हूँऐ पूजा अर्चना करने एवं पूजा के दौरान मास्क का प्रयोग करने की अपील की। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा द्रवेश्वर नाथ मंदिर पर सेनिटाईज वैन पहुंचते ही ग्रामीण की भारी भीड़ जुट गई।लोगो ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के इस पुनीत कार्य की प्रसंशा की हालांकि पातेपुर मे लगभग दर्जनों कोरोना पाँजिटव मरीज निकलने से क्षेत्र के तमाम मंदिरों मे पूजा पाठ नही करने का निर्देश प्रशासन द्बारा जारी किया गया है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों मे लोगो की भीड़ देखी गई थी।

इस दौरान मौके पर नारी खुर्द के पूर्व मुखिया बिझरौली शशिभूषण पासवान, र्धुव चौधरी,कैलाश पासवान, संजीव पासवान, गोस्वामी अभिजीत गिरी एवं मंदिर के पुजारी रमेश गिरी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।